Most Controversial Ads On Indian Television

0
23
Share on Facebook
Tweet on Twitter

controversial-ads2_147582

विज्ञापन – बिसलेरी
कब बना विज्ञापन – 2001
विवाद -विज्ञापन में दो कपल हट से बाहर निकलकर बीच पर बिसलेरी पानी पीते हैं। इस विज्ञापन में सेफ लाइफ की जगह सेफ सेक्स का मैसेज जा रहा था जो कि प्ले सेफ टैग लाइन के तहत प्रदर्शित किया गया था। इंडियन ऑडियंस के विरोध के चलते बैन हुआ।

controversial-ads10_14758

विज्ञापन: सेट वेट जटाक
कब बना विज्ञापन: 2007
विवाद:ऐड में पुरूष द्वारा डियोड्रेंट लगाए जाने के बाद महिला उससे नजदीकियां बना लेती है। एडवर्टाइजिंग स्टैंडर्डस काउंसिल ऑफ इंडिया ने इसे गलत मैसेज देने वाला बताते हुए इसे बैन किया।

controversial-ads11_14758

विज्ञापन: लक्स कोजी
कब बना विज्ञापन : 2007
विवाद :विज्ञापन में एक डॉगी लड़के के टॉवल को खींच लेता है। जब केवल अंडरवियर में खड़ा यह लड़का डॉगी से टॉवल छुड़ाने की कोशिश करता है, तभी एक लड़की आती है और उसके गाल पर Kiss करती है। बाद में डॉगी को लेकर वह लड़के के अंडरवियर को उत्तेजक नजरों से देखती हुई चली जाती है। कई लोगों ने इसका विरोध किया था।

controversial-ads_1475821

विज्ञापन – सहारा क्यू शॉप।
कब बना विज्ञापन – 2012
विवाद -सचिन को इस विज्ञापन में अंतिम संस्कार करते हुए दिखाया गया है। वहीं, युवराज इसमें कब्र खोद रहे हैं। धोनी, कोहली और सहवाग भी इसमें शामिल। विज्ञापन में दिखाया गया है कि यदि आप’Q Shop’से सामान नहीं खरीदते हैं तो आप असमय मौत का शिकार हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY