1500 मीटर ऊंचे इस पुल पर जाना हर किसी के बस की बात नहीं

0
37
Share on Facebook
Tweet on Twitter

लो भई खुल गया दुनिया का सबसे खतरनाक स्काईवॉक.. दरअसल चाइना ने हाल ही में दुनिया का सबसे खतरनाक 100 मीटर लम्बा और 1500 मीटर ऊंचा स्काईवॉक तीयानमैन माउंटेन (Tianmen Mountain) पर हुनान (Hunan province) में पब्लिक के लिए ओपन कर दिया है।

इस स्काईवॉक को नाम दिया गया है ‘Coiling Dragon Cliff skywalk’ भई हम तो इसे मौत का पुल ही कहेंगे। इस पर जाने की हिम्मत कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। इसकी तस्वीरें ही काफी हैं रोमांचित करने के लिए…

LEAVE A REPLY